top of page

कालिदास-साहित्य और रीतिकाव्य परम्परा: प्रेरणा एवं प्रभाव
'कालिदास-साहित्य और रीतिकाव्य परम्परा: प्रेरणा एवं प्रभाव' शोध प्रबन्ध पर छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर द्वारा सन् 1983 ई• में डा• अनन्त को पीएच• डी• की उपाधि प्राप्त हुई।
यह शोध प्रबन्ध पूर्वपीठिका, नायिका-नायक भेद एवं श्रंगार, प्रकृति और प्रबन्ध काव्य, जीवन-दर्शन, नीति और भक्ति, राजाश्रम और राजप्रशंसा, विविध पक्ष, शैली शिल्प, समन्वय एवं समाहार सहित आठ अध्यायों में विभक्त है।
bottom of page